सोनीपत: सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार खेती को फायदे का कार्य बनाने के लिए लगातार किसान हितैषी कार्य कर रही है. इसमें किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने सहित कई योजनाएं लागू की गई हैं. सांसद सोमवार को नई अनाज मंडी में सीआरएम स्कीम के तहत किसानों को दिए जाने वाले कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन के अवसर पर जानकारी दे रहे थे.
सांसद रमेश कौशिक ने बताया कि सोनीपत जिले में 1166 कृषि यंत्रों पर अनुदान राशि उपलब्ध करवाई जा रही है. इसमें 50 प्रतिशत अनुदान राशि महिलाओं, अनुसूचित जाति, लघु एवं सीमांत किसानों को और 40 प्रतिशत अनुदान राशि सामान्य श्रेणी के किसानों को उपलब्ध करवाई जा रही है. कृषि यंत्रों में मुख्यत रोटावेटर, ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर, ट्रैक्टर से चलने वाली पॉवर वीडर, रीपर, वाईंडर, पैडी ट्रांसप्लांटर, बॉडकास्टर, काटन सीड ड्रील, बेलर, सर्ब मास्टर और डीएसआर मशीन इत्यादि हैं.