हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि यंत्रों पर अनुदान का लाभ लेकर आय बढ़ाएं किसान- रमेश कौशिक

सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक ने बताया कि किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने सहित कई योजनाएं लागू की गई हैं.

mp ramesh kaushik said Increase income by taking benefits of grants on agricultural implements
mp ramesh kaushik said Increase income by taking benefits of grants on agricultural implements

By

Published : Jul 27, 2020, 10:25 PM IST

सोनीपत: सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार खेती को फायदे का कार्य बनाने के लिए लगातार किसान हितैषी कार्य कर रही है. इसमें किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने सहित कई योजनाएं लागू की गई हैं. सांसद सोमवार को नई अनाज मंडी में सीआरएम स्कीम के तहत किसानों को दिए जाने वाले कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन के अवसर पर जानकारी दे रहे थे.

सांसद रमेश कौशिक ने बताया कि सोनीपत जिले में 1166 कृषि यंत्रों पर अनुदान राशि उपलब्ध करवाई जा रही है. इसमें 50 प्रतिशत अनुदान राशि महिलाओं, अनुसूचित जाति, लघु एवं सीमांत किसानों को और 40 प्रतिशत अनुदान राशि सामान्य श्रेणी के किसानों को उपलब्ध करवाई जा रही है. कृषि यंत्रों में मुख्यत रोटावेटर, ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर, ट्रैक्टर से चलने वाली पॉवर वीडर, रीपर, वाईंडर, पैडी ट्रांसप्लांटर, बॉडकास्टर, काटन सीड ड्रील, बेलर, सर्ब मास्टर और डीएसआर मशीन इत्यादि हैं.

इस दौरान राई के विधायक मोहन लाल बड़ौली ने बताया कि जिन किसानों ने मेरा पानी मेरी विरासत स्कीम के अंतर्गत पिछले साल धान की फसल लगाई थी और इस साल 2020-21 में धान की बजाए मक्का, कपास इत्यादि की फसल लगाई है. उन किसानों को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा सात हजार रुपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है.

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कृषि यंत्रों का अवलोकन करते हुए बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा चलाई गई योजना का लाभ लेकर किसान पानी की बचत कर सकते हैं. इन कृषि यंत्रों के जरिए किसान फसल अवशेषों से संबंधित कृषि यंत्रों को ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करके फसल अवशेषों को खेत के अंदर मिलाकर खेतों की उर्वरा शक्ति को बढ़ा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: पान-गुटखा खाकर थूकने से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का खतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details