सोनीपत:बरोदा उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. हरियाणा सरकार विकास कार्यों के लिए अपने मंत्री और सांसदों को भेजकर शिलान्यास और उद्घाटन करवाने का काम कर रही है. शुक्रवार को बरोदा विधानसभा के 6 गांवों में सोनीपत के सांसद ने 5 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
सोनीपत सांसद रमेश कौशिक ने इस मौके पर कहा कि बरोदा विधानसभा के आहुलाना भड़ेरी, कहलपा, ठसका, छपरा और कथूरा के विकास कार्यों के लिए पहुंचा हूं. जो विकास कार्य हो चुके हैं, उसका उद्घाटन और जो होने वाले उसका शिलान्यास किया है. करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य पूरे हुए हैं.