हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा में सांसद ने पांच करोड़ के विकास कार्यों का किया उद्घाटन और शिलान्यास

बरोदा के 6 गांवों में शुक्रवार को बीजेपी सांसद रमेश कौशिक द्वारा 5 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया.

MP Ramesh Kaushik inaugurated and laid foundation stone in baroda
MP Ramesh Kaushik inaugurated and laid foundation stone in baroda

By

Published : Aug 28, 2020, 7:07 PM IST

सोनीपत:बरोदा उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. हरियाणा सरकार विकास कार्यों के लिए अपने मंत्री और सांसदों को भेजकर शिलान्यास और उद्घाटन करवाने का काम कर रही है. शुक्रवार को बरोदा विधानसभा के 6 गांवों में सोनीपत के सांसद ने 5 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

सोनीपत सांसद रमेश कौशिक ने इस मौके पर कहा कि बरोदा विधानसभा के आहुलाना भड़ेरी, कहलपा, ठसका, छपरा और कथूरा के विकास कार्यों के लिए पहुंचा हूं. जो विकास कार्य हो चुके हैं, उसका उद्घाटन और जो होने वाले उसका शिलान्यास किया है. करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य पूरे हुए हैं.

पांच करोड़ के विकास कार्यों का सांसद ने किया उद्घाटन और शिलान्यास, देखें वीडियो

बता दें कि कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन के बाद बरोदा विधानसभा पर उपचुनाव होने हैं. चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के नेता बरोदा का दौरा कर जनता को अपने पक्ष में करने के लिए जुटे हैं. आए दिन बीजेपी के नेता हलके का दौरा कर जनता से मिल रहे हैं. बरोदा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी मिल कर चुनाव लड़ेंगे. हालांकि अभी उम्मीदवार का ऐलान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की हत्या में रिया चक्रवर्ती का हाथ हो सकता है- अठावले

ABOUT THE AUTHOR

...view details