सोनीपत: प्रधानमंत्री के फैसले के कारण आज पूरे भारत में कोरोना वायरस के मामले अधिक नहीं हुए है. उनके लॉकडाउन के फैसले ने भारत को बचा लिया है. ये कहना है हरियाणा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि गर्मी अधिक होने के कारण अब कोरोना वायरस भारत में खत्म हो जाएगा और दोबारा से भारत विकास की पटरी पर लौटेगा.
अधिक गर्मी होने के बाद कोविड-19 वायरस खत्म हो जाएगा: सांसद रामचंद्र राज्यसभा सांसद रामचंद्र जागड़ा ने कहा आने वाले टाइम की गर्मी में कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा. अगर विश्व का पैमाना देखें तो यूरोपियन देशों में ज्यादा संकट है.
आज जिस तरह से हमारी जनसंख्या है उसके हिसाब से कोरोना वायरस ज्यादा नहीं बढ़ पाया है. हमारे प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन लगाने के बाद कोरोना वायरस को यहीं रोक दिया है. जिससे भारत में कोरोना वायरस ज्यादा नहीं रहेगा और आने वाले टाइम में ये बिल्कुल खत्म हो जाएगा.