हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस जिताऊ कैंडिडेट को उतारेगी मैदान में: दीपेंद्र हुड्डा - सोनीपत न्यूज

बरोदा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर रविवार को कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस का टिकट किसे मिलेगा वो पार्टी हाईकमान तय करेगा.

mp deepender singh hooda visited baroda assembly in sonipat
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बरोदा विधानसभा का किया दौरा.

By

Published : Jul 27, 2020, 12:16 AM IST

Updated : Jul 27, 2020, 12:23 AM IST

सोनीपत:बरोदा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के सभी विधायकों की ड्यूटी लगा दी है. वहीं अब विधानसभा में पार्टी को मजबूत करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी घूमने लगे हैं. पूर्व शिक्षा मंत्री के दौरै के बाद रविवार को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी बरोदा विधानसभा के कई गांवों का दौरा किया.

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बरोदा विधानसभा में उपचुनाव होने वाला है. जिसको लेकर हल्के के सभी कार्यकर्ता तैयारियों में लगे हैं. उन्होंने कहा कि बरोदा विधानसभा में कई कार्यकर्ता टिकट की मांग कर रहे हैं जो कि उनका हक और अधिकार है, लेकिन टिकट का फैसला पार्टी हाईकमान को करना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का टिकट उसे दिया जाएगा जो जीत दिला सकता है.

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बरोदा विधानसभा का किया दौरा.

गौरतलब है कि, बरोदा विधानसभा में गठबंधन सरकार और इनेलो की तरफ से साफ कहा जा चुका है कि बरोदा हलके के कैंडिडेट को टिकट देकर चुनाव लड़ाया जाएगा, लेकिन अभी तक कांग्रेस ने साफ नहीं किया है कि कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाला उम्मीदवार बरोदा का निवासी होगा या पहले की तरह बाहर से ही कैंडिडेट उतारा जाएगा.

बरोदा से लगातार तीन बार विधायक रहे स्वर्गीय श्री कृष्ण हुड्डा की मौत के बाद ये सीट खाली हो गई है. जिस पर उपचुनाव होने जा रहा है. श्री कृष्ण हुड्डा रोहतक जिले के थे. इनके बाहरी होने के चलते पिछले विधानसभा चुनाव में काफी लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने बगावत भी की थी और अब भी हल्के में एक ही बात चल रही है कि कांग्रेस का उम्मीदवार हल्के से आएगा या फिर बाहर से आएगा.

ये भी पढ़ें: युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है हरियाणा सरकार- कुमारी सैलजा

Last Updated : Jul 27, 2020, 12:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details