सोनीपत: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है वहीं हरियाणा में भारतीय कुश्ती फेडरेशन के चीफ बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की आवाज उठ रही है. आज सोनीपत से गुजरने वाले कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे के खरखोदा स्थित पीपली टोल प्लाजा पर महापंचायत का आयोजन किया गया. कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी महापंचायत में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि कुश्ती फेडरेशन की राजनीति करने का उनका कोई मकसद नहीं है.
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे को नेशनल हाईवे का दर्जा देने की मांग करते हुए किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि वे राज्यसभा में भी इस मुद्दे को उठाएंगे. इस महापंचायत का आयोजन प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन और ऑर्बिट रेलवे कॉरिडोर निर्माण में भूमि अधिग्रहण को लेकर किया गया था. जिसमें खाप प्रतिनिधियों, किसान नेताओं और अन्य सामाजिक संगठन के लोगों ने हिस्सा लिया.
पढ़ें :सोनीपत में किसानों की महापंचायत: 8 मई को दिल्ली कूच का ऐलान, इन मुद्दों पर करेंगे 'हल्ला बोल'
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के आला नेता भी मौजूद रहे. सांसद दीपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस लगातार प्रदर्शनकारी पहलवानों का समर्थन कर रही है. कांग्रेस पार्टी अपना नैतिक धर्म समझते हुए पहलवानों का साथ दे रही है. अगर कोई उन पर आरोप लगा रहा है कि यह धरना उन्होंने शुरू किया है तो वह सरासर गलत है. राज्यसभा सांसद हुड्डा ने कहा कि काफी लंबे समय से यह धरना जारी है.