सोनीपत:हरियाणा में सोनीपत पुलिस लगातार अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर शिकंजा कस रही है. आज इसी कड़ी में सोनीपत मुरथल थाना पुलिस ने गांव मेहंदीपुर के रहने वाले निखिल नाम के एक मोस्ट वांटेड अपराधी को धर दबोचा. आपको बता दें कि निखिल हरियाणा पुलिस का हिस्ट्रीशीटर है. जानकारी के मुताबिक निखिल गांव के ही एक शख्स की हत्या के मामले में जेल में बंद था. कोर्ट ने इसे जमानत पर रिहा किया था.
जमानत पर बाहर आने के बाद इसमें कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया. सोनीपत के गांव मेहंदीपुर का रहने वाला निखिल 2015 से ही अपराध की दुनिया में कदम रख चुका था. इसने 7 साल तक कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया और 2019 में इसने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव के ही एक शख्स को बेरहमी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद सोनीपत पुलिस ने उसे धर दबोचा लेकिन यह कुछ माह पहले ही जमानत पर बाहर आया था.
जिसके बाद इसने एक बार फिर जुर्म की दुनिया में अपनी बात साथ को कायम करने के लिए कई संगीन अपराधों को अंजाम दिया. लेकिन सोनीपत पुलिस को इस अपराधी की काफी सरगर्मी से तलाश थी और आखिरकार वो अपराधी जिसकी तलाश पुलिश कर रही थी, उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस पर हरियाणा और अन्य कई जिलों में संगीन वारदातों को अंजाम देने के 10 से ज्यादा अपराधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है.