हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत पुलिस के हत्थे चढ़ा मोस्ट वांटेड, 10 से ज्यादा संगीन अपराधों को दिया अंजाम - Sonipat Murthal police station

सोनीपत मुरथल थाना पुलिस ने मेहंदीपुर के रहने वाले मोस्टवांटेड निखिल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस को इस हिस्ट्रीशीटर की तलाश कई सालों से थी.

crime news Haryana sonipat
crime news Haryana sonipat

By

Published : Feb 22, 2023, 10:41 PM IST

सोनीपत:हरियाणा में सोनीपत पुलिस लगातार अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर शिकंजा कस रही है. आज इसी कड़ी में सोनीपत मुरथल थाना पुलिस ने गांव मेहंदीपुर के रहने वाले निखिल नाम के एक मोस्ट वांटेड अपराधी को धर दबोचा. आपको बता दें कि निखिल हरियाणा पुलिस का हिस्ट्रीशीटर है. जानकारी के मुताबिक निखिल गांव के ही एक शख्स की हत्या के मामले में जेल में बंद था. कोर्ट ने इसे जमानत पर रिहा किया था.

जमानत पर बाहर आने के बाद इसमें कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया. सोनीपत के गांव मेहंदीपुर का रहने वाला निखिल 2015 से ही अपराध की दुनिया में कदम रख चुका था. इसने 7 साल तक कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया और 2019 में इसने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव के ही एक शख्स को बेरहमी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद सोनीपत पुलिस ने उसे धर दबोचा लेकिन यह कुछ माह पहले ही जमानत पर बाहर आया था.

जिसके बाद इसने एक बार फिर जुर्म की दुनिया में अपनी बात साथ को कायम करने के लिए कई संगीन अपराधों को अंजाम दिया. लेकिन सोनीपत पुलिस को इस अपराधी की काफी सरगर्मी से तलाश थी और आखिरकार वो अपराधी जिसकी तलाश पुलिश कर रही थी, उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस पर हरियाणा और अन्य कई जिलों में संगीन वारदातों को अंजाम देने के 10 से ज्यादा अपराधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है.

मुरथल थाना पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है. ताकि आरोपी से गहनता से पूछताछ हो सके. इसकी गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि गांव मेहंदीपुर का रहने वाला निखिल हिस्ट्रीशीटर रहा है. इसने 10 से ज्यादा संगीन अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रखा था. इस ने 2019 में गांव के ही एक शख्स की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें:कोरोना के डर से मां अपने बेटे के साथ तीन साल मकान में रही कैद, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

जिसके बाद यह जेल चला गया था और अब जमानत पर बाहर था. इसे हमने एक देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इसे कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है. निखिल को हथियार कौन सप्लाई करता था. इसके लिए उसके साथ कई जगह पररेड की जा रही है.

ये भी पढ़ें:Nasir Junaid Murder Case: मुख्य आरोपी मोनू मानेसर को लेकर नया खुलासा, तस्करों ने बनाया था ये प्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details