हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: 25 हजार का इनामी बदमाश मोहित चढ़ा पुलिस के हत्थे - sonipat news

सोनीपत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 25 हजार रूपये का ईनामी मोस्ट वांटेड एंव शातिर बदमाश योगेश उर्फ मोहित को गिरफ्तार कर लिया है.

Most wanted mohit arrested by cia sonipat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Feb 25, 2020, 6:34 PM IST

सोनीपत: जिले की पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसते हुए एक और कामयाबी हासिल की है. सीआईए स्टाफ सोनीपत पुलिस ने 25 हजार रूपये के ईनामी मोस्ट वांटेड एंव शातिर बदमाश को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है. गिरफतार आरोपी योगेश उर्फ मोहित उर्फ बिहारी पुत्र सुभाष निवासी भैसवाल कलां जिला सोनीपत का रहने वाला है.

ऐसे दबोचा गया बदमाश

पुलिस अधीक्षक सोनीपत जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि सीआईए स्टाफ सोनीपत इंस्पेक्टर नरेन्द्रपाल अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में मुरथल चौक जीटी रोड पर मौजूद थे कि इन्हें अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि 25 हजार रूपये का ईनामी मोस्ट वांटेड एंव शातिर बदमाश योगेश उर्फ मोहित उर्फ बिहारी पुत्र सुभाष निवासी भैसवाल कलां अवैध हथियारों सहित घुम रहा है.

25 हजार का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्रवाई करते हुए उक्त बदमाश को धर दबोचा. तलाशी लेने पर इसके पास से एक अवैध देसी पिस्तौल और दो जिन्दा कारतूस मिले. गिरफतार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया. गिरफतार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया.

क्या था मामला ?

आरोपी योगेश ने वर्ष 2019 में बलबीर जाट निवासी भैसवाल की गोली मारकर हत्या की थी. साल 2019 में ही इसने गांव भैंसवाल के होशियार और उसकी पत्नी निर्मला हत्या की थी. साल 2019 में ही सुरेन्द्र निवासी कटवाल की हत्या की थी. फिलहाल इस वांछित की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.

ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत पर कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक, 'सरकार के पास नहीं है रोडमैप'

ABOUT THE AUTHOR

...view details