हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में लोन देने के नाम पर ग्रामीण से ठगे साढ़े 18 लाख रुपये

सोनीपत के गोहाना जिले में एक ग्रामीण से लाखों की ठगी (gohana loan fraud) का मामला सामने आया है. पीड़ित से टावर लगाने और लोन देने के नाम पर साढ़े 18 लाख रुपये ठग लिए गए.

gohana loan fraud
gohana loan fraud

By

Published : Nov 23, 2021, 8:34 PM IST

सोनीपत: गोहाना में लाखों की ठगी (gohana loan fraud) का मामला सामने आया है. ठगों ने पीड़ित से मोबाइल टावर लगाने (gohana mobile tower fraud) और लोन देने के नाम पर साढ़े 18 लाख रुपये ठग लिए. इसको लेकर ग्रामीण ने एसपी को शिकायत दी है. एसपी के आदेश पर बरोदा थाना पुलिस ने छह नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस को दी शिकायत में गांव रिंढ़ाना निवासी राजबीर ने बताया कि उसने अप्रैल 2020 में अखबार में जिंदल फाइनेंस कंपनी का इश्तहार देखा था जिसमें मोबाइल टावर लगवाने और लोन दिलवाने के लिए नंबर दिए गए थे.

राजबीर ने लालच में आकर मोबाइल पर संपर्क किया तो उसे टावर लगवाने और लोन दिलवाने का विश्वास दिलाया गया. उसके अनुसार कॉल रिसीव करने वाले आरोपी ने उसे अपनी बातों में ले लिया. उसने अपना नाम हिसार जिले के गांव नंगथला निवासी रविंद्र बताया. आरोप है कि आरोपियों ने उससे लोन के नाम पर करीब साढ़े 12 लाख रुपये लिए. इसके बाद वह रविंद्र के कहने पर उसके घर पर उसकी मां को छह लाख रुपये नगद भी देकर आया.

ये भी पढ़ें-Palwal Firing: बीच बाजार बदमाशों ने शख्स पर की फायरिंग, निशाना चूका तो पीड़ित को बुरी तरह से पीटा

राजबीर का कहना है कि आरोपित विश्वास जीतने और उसे बरकरार रखने के लिए उससे प्यार से बातें करते थे. जब वह आरोपित रविंद्र के घर गया तो उसे जलपान करवाया जाता था. आरोपितों से बातचीत करने पर वे उससे अच्छे से बात करते थे. उसे उलझाने के लिए दस्तावेजों में कमी होने का बहाना बनाते. आरोपितों ने उसे करीब एक साल तक बातों में उलझा कर रखा. राजबीर ने रुपये देने के लिए आढ़ती से लाखों रुपये कर्ज लिया था.

राजबीर के अनुसार आरोपियों ने ना उसको लोन दिया और उसके रुपये वापस दिए. उसके अनुसार यह एक गिरोह है, जिसमें रविंद्र, उसका पिता ओमप्रकाश, मां, अमित कुमार, रामदीन, विपिन कुमार समेत अन्य लोग शामिल हैं. राजबीर का ये भी आरोप है कि स्थानीय पुलिस को शिकायत देने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद उसने एसपी को शिकायत दी. एसपी के आदेश पर बरोदा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-Panipat Crime News: कलयुगी बहू ने सास पर केरोसिन छिड़ककर आग लगाई, हालत गंभीर

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details