सोनीपत: गोहाना में लाखों की ठगी (gohana loan fraud) का मामला सामने आया है. ठगों ने पीड़ित से मोबाइल टावर लगाने (gohana mobile tower fraud) और लोन देने के नाम पर साढ़े 18 लाख रुपये ठग लिए. इसको लेकर ग्रामीण ने एसपी को शिकायत दी है. एसपी के आदेश पर बरोदा थाना पुलिस ने छह नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस को दी शिकायत में गांव रिंढ़ाना निवासी राजबीर ने बताया कि उसने अप्रैल 2020 में अखबार में जिंदल फाइनेंस कंपनी का इश्तहार देखा था जिसमें मोबाइल टावर लगवाने और लोन दिलवाने के लिए नंबर दिए गए थे.
राजबीर ने लालच में आकर मोबाइल पर संपर्क किया तो उसे टावर लगवाने और लोन दिलवाने का विश्वास दिलाया गया. उसके अनुसार कॉल रिसीव करने वाले आरोपी ने उसे अपनी बातों में ले लिया. उसने अपना नाम हिसार जिले के गांव नंगथला निवासी रविंद्र बताया. आरोप है कि आरोपियों ने उससे लोन के नाम पर करीब साढ़े 12 लाख रुपये लिए. इसके बाद वह रविंद्र के कहने पर उसके घर पर उसकी मां को छह लाख रुपये नगद भी देकर आया.
ये भी पढ़ें-Palwal Firing: बीच बाजार बदमाशों ने शख्स पर की फायरिंग, निशाना चूका तो पीड़ित को बुरी तरह से पीटा