हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: धान की जगह इस बार किसानों ने चुना कपास, ज्यादा MSP से बढ़ी आमदनी

गोहाना में पिछली बार की तुलना में इस साल कपास की पैदावार ज्यादा हुई है. किसानों ने धान की जगह इस साल कपास की फसल को प्राथमिकता दी है.

More cotton has grown in Gohana in this year
More cotton has grown in Gohana in this year

By

Published : Nov 22, 2020, 11:09 AM IST

सोनीपत: गोहाना में धान की फसल ज्यादा उगाई जाती है, लेकिन इस साल ऐसा नहीं हुआ. अबकी बार गोहाना में कपास की फसल ज्यादा हुई है और लगातार किसान कपास की फसल को लेकर अनाज मंडी में पहुंच रहे हैं. जिसकी खरीद एमएसपी के जरिए की जा रही है.

पिछले साल की तुलना में अब की बार ज्यादा कपास गोहाना अनाज मंडी में पहुंची है. जिसकी एमएसपी पर खरीद 30 मार्च तक निर्धारित की गई है और किसान भी कपास की फसल को लगाकर खुश दिखाई दे रहे हैं. गोहाना अनाज मंडी के सचिव ने कहा कि पिछली बार हमारे पास कपास करीब 25 हजार क्विंटल आई थी, लेकिन अबकी बार हमारे पास 52 हजार क्विंटल कपास आ चुकी है.

धान की जगह इस बार किसानों ने चुना कपास

सीसीआई की खरीद के अनुसार 5,715 एमएसपी पर खरीद की जा रही है. सीसीआई के साथ 31 मार्च तक अनुबंध है. जब तक कपास आती रहेगी, उसको खरीदा जाएगा. प्रतिदिन एक लाइन लगवाकर खरीदार पहुंचते हैं और सैंपल लेकर खरीद की जाती है. कपास की फसल बेचने के लिए पहुंचे फरमाना गांव से सुनील ने कहा कि अभी हम कपास की फसल बेचने के लिए पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- सर्व कर्मचारी संघ ने सभी विभागों से की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने की अपील

हमें यहां पर 5,150 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से कपास का भाव मिला है. कपास की फसल अच्छी पैदावार हो रही है, इसलिए ज्यादातर अबकी बार किसानों ने फसल कपास की लगाई हुई है क्योंकि धान के भाव कम मिल रहे थे. कपास के भाव में फिर भी पिछले साल से अच्छे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details