हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में बंदरों से क्रूरता का मामला, मृत बंदरों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तय करेगी जांच - monkeys cruelty in welcome cooperative society

सोनीपत में बंदरों से बर्बरता के मामले में पुलिस को अब मृत बंदरों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. जिसके बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा और जिसके आधार पर ही पुलिस इस मामले में (monkeys case in sonipat) आगे की कार्रवाई करेगी.

monkeys case in sonipat
सोनीपत में बंदरों से क्रूरता का मामला

By

Published : Jun 16, 2023, 2:41 PM IST

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

सोनीपत: सोनीपत के सेक्टर 23 में एक मकान में तीन से चार केंद्रों में 100 से ज्यादा बंदर बंद मिले थे. जिनमें से कुछ बंदर मृत अवस्था में भी मकान की दीवार के पास पड़े हुए पाए गए थे. इस घटना के खुलासे के बाद आस पास के लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस पर सोनीपत सिटी पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची. इस मामले में कुल 9 बंदरों की मौत हुई है. जिनका पोस्टमार्टम कराया गया है. बंदर पकड़ने वाले ठेकेदार को पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद ठेकेदार को जमानत मिल गई है.

ये भी पढ़ें :सोनीपत में बंदरों से क्रूरता मामला: बंदरों को पकड़ने वाली कंपनी का टेंडर रद्द, पशु क्रूरता अनिधिनियम के तहत FIR


आपको बता दें कि सोनीपत नगर निगम द्वारा हरीश नाम के ठेकेदार को बंदर पकड़ने का टेंडर दे रखा था. जिसके तहत वह 1800 रुपये एक बंदर को पकड़ने के लिए लेता था. लेकिन उसके बाद उन बंदरों को पकड़कर वह सेक्टर 23 में एक मकान में पिंजरों में रखता था. वहीं आसपास के लोगों को जब उस मकान के पास से बदबू आनी शुरू हुई तो उन्होंने बंदरों की हालत को देखा तो सभी लोग हैरान रह गए.

ये भी पढ़ें :सोनीपत में बंदरों से बर्बरता! 4 पिंजरों में 100 से ज्यादा बंदरों को किया कैद, भूख-प्यास से हुई कुछ की मौत

बंदरों को 3 से 4 दिनों तक पिंजरो में बंद कर रखा गया था और वहां पर कोई भी व्यवस्था भी नहीं थी. हवा ,पानी और खाने की कोई व्यवस्था ठेकेदार द्वारा बंदरों के लिए नहीं की गई थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं नगर निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है और सभी राशि को जब्त कर ली है. वहीं सोनीपत में बंदरों से क्रूरता के मामले में पुलिस ने ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन ठेकेदार को जमानत मिल चुकी है.

ये भी पढ़ें :Theft In Sonipat: डिलीवरी बॉय की बाइक से दिनदहाड़े कुरियर बैग चोरी

सोनीपत सिटी पुलिस थाना के प्रभारी देवेंद्र ने बताया कि सेक्टर 23 में एक मकान में मिले बंदरों के मामले में कुल 9 बंदरों की मौत हुई थी. वहीं 48 बंदरों को नगर निगम को सौंप दिया गया है. आरोपी ठेकेदार हरीश के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन उसे जमानत मिल चुकी है. अभी तक बंदरों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आई है. सभी मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. डॉक्टरों की टीम द्वारा सभी बंदरो का पोस्टमार्टम करवाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details