सोनीपत: मोनिका हत्याकांड के मामले में आरोपित सुनील उर्फ शीला ने मोनिका की हत्या की असली वजह का खुलासा कर दिया है. सुनील ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मोनिका और उसके बीच गहरा प्यार था, जिसके चलते उसने मोनिका से शादी की थी. सुनील ने बताया कि शादी के बाद वह मोनिका के साथ कनाडा जा कर वहीं रहना चाहता था लेकिन मोनिका इसके लिए तैयार नहीं थी, वो गन्नौर में रहने की ही जिद कर रही थी. मोनिका उसे उसकी पहली पत्नी सोनिया को छोड़ने के लिए कहती थी और सुशील के बच्चों के साथ उसके घर में ही रहना चाहती थी.
पुलिस के अनुसार आरोपी सुनील और मोनिका के बीच साथ रहने को लेकर अक्सर विवाद हो जाता था. इस पर सुनील ने उसे दूसरा घर खरीदकर साथ रहने की बात कही थी लेकिन मोनिका इसके लिए तैयार नहीं थी. वारदात के दिन इस बात पर दोनों के बीच एक बार फिर झगड़ा हो गया था और विवाद इतना बढ़ा कि सुनील ने मोनिका की गोली मारकर हत्या कर दी. सुनील मोनिका की हत्या करने के बाद यूपी चला गया जहां वह अलग-अलग ठिकानों पर रहने लगा था.
पढ़ें :Monika Murder Case: भिवानी CIA-2 के आश्वासन पर परिजनों ने मोनिका के शव के अवशेषों का किया अंतिम संस्कार
सुशील को सीआईए पुलिस ने 10 दिन के रिमांड पर लिया था. रिमांड के दौरान पुलिस ने सुनील की निशानदेही पर मोनिका का आइफोन व वारदात में उपयोग ली गई काले रंग की वर्ना कार के साथ ही देशी पिस्तौल भी बरामद कर ली है. इस पिस्तौल से ही सुनील ने मोनिका की हत्या की थी. सुनील इसे यूपी के साहरनपुर से अपने दोस्त से खरीद कर लाया था. पुलिस अब उसके दोस्त के बारे में भी पता लगाने का प्रयास कर रही है.
मोनिका का सामान बरामद करेगी पुलिस: भिवानी सीआईए 2 इंचार्ज रविंद्र ने बताया कि सोनीपत में मोनिका हत्याकांड के आरोपी की रिमांड अवधि समाप्त होने पर उसे अदालत में पेश कर फिर से तीन दिन के रिमांड पर लिया है. 10 दिन के रिमांड के दौरान पुलिस अभी तक मोनिका का पासपोर्ट, लैपटॉप, सोने की अंगूठी, कपड़ों से भरे बैग, सोने की चेन को बरामद नहीं कर पाई है. तीन दिन के रिमांड के दौरान सीआईए 2 पुलिस भिवानी सामान को बरामद करने साथ ही वारदात में संलिप्त दूसरे आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास करेगी.
पढ़ें :प्यार का खूनी अंजाम: कनाडा से बुलाकर की प्रेमिका की हत्या, 9 महीने बाद मिली लाश
यह है मामला:भिवानी क्राइम ब्रांच 2 की टीम ने 2 अप्रैल को मोनिका के अपहरण के मामले में आरोपी सुनील उर्फ शीला को पकड़ा था. पूछताछ में सुनील ने चौंकाने वाले खुलासे किए थे. आरोपी ने बताया कि उसने मोनिका की हत्या जून 2022 में ही कर दी थी. उसने मोनिका के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या की थी और उसके शव को अपने फार्म हाउस में ही दफना दिया था. मोनिका ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उसका प्रेमी ही उसकी हत्या कर देगा और उसके प्यार का दुखद अंजाम होगा.