सोनीपत:सरकारी स्कूल में एक बार फिर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. गोहाना के गांव जोली के दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली 6 छात्राओं ने अपने ही गणित के टीचर पर मारपीट, छेड़छाड़, दुर्व्यवहार और बदसलूकी करने के आरोप लगाए हैं.
गणित के टीचर की 'गंदी बात', छात्राएं बोलीं नहीं जाएंगे स्कूल - छात्राओं के साथ छेड़छाड़
जिले के सरकारी स्कूल में टीचर पर छात्राओं का आरोप है कि टीचर कक्षा में पढ़ाते समय उन्हें गलत तरीके से छूता है और गंदी-गंदी बातें करता है.
छात्राओं के साथ छेड़छाड़
आरोपी टीचर करता है गलत हरकतें
छात्राओं का आरोप है की टीचर कक्षा में पढ़ाते समय उन्हें गलत तरीके से छूता है और गंदी-गंदी बातें करता है.
छात्राओं ने की कार्रवाई की मांग
जब इस पूरी बात का पता छात्राओं के परिजनों को लगा तो वो टीचर की शिकायत करने बीईओ के पास पहुंचे. लेकिन बीईओ छुट्टी पर थे. जिसके बाद छात्राओं ने पूरी बात राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य राममेहर मान को बताई और कार्रवाई की मांग की.