हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

20-20 मैच की तर्ज पर होगा राई विधानसभा में विकास - मोहनलाल बड़ोली - राई के दहिसरा से मीमारपुर में सड़क निर्माण

अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे राई से बीजेपी विधायक मोहनलाल बड़ोली ने तेज विकास कार्य की बात कही. उन्होंने बताया कि राई में 7 मीटर चौड़ी और 20 किलोमीटर लंबा सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

mohan lal badoli said that development will fast in rai
मोहनलाल बड़ोली

By

Published : Dec 31, 2019, 10:20 PM IST

सोनीपत:बीजेपी विधायक मोहनलाल बड़ोली अपने विधानसभा क्षेत्र राई पहुंचे. वहां पहुंचते ही उन्होंने अपने क्षेत्र का विकास तेजी से कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि नए साल 2020 के तर्ज पर ही राई का विकास भी 20-20 की तरह ही होगा.

7 मीटर चौड़ी और 20 किमी लंबी सड़क बनेगी

उनके कहने का मतलब ये था कि विकास की रफ्तार तेज होगी. उन्होंने कहा कि यमुना किनारे दहिसरा से मीमारपुर के बीच सात मीटर चौड़ी सडक़ बनाई जाएगी. इसको लेकर विधायक ने एचएसआरडीसी के अधिकारियों के साथ यमुना किनारे का दौरा भी किया. इस रोड की लंबाई करीब 20 किलोमीटर होगी.

मोहन लाल बड़ोली ने कहा होगा तेज विकास, देखें वीडियो

दर्जन भर गांवों को मिलेगा लाभ

इस लंबी-चौड़ी सड़क बनने का फायदा आसपास के दर्जन भर गांवों को होगा. जीटी रोड के साथ-साथ वाहन चालकों को दिल्ली के लिए सड़क का दूसरा विकल्प देने के लिए यमुना के किनारे इस सात मीटर चौड़ी सड़क को तैयार करने की योजना है. यह सड़क मीमारपुर से शुरू होगी और दिल्ली बार्डर स्थित दहिसरा गांव तक जाएगी. इसके लिए उन्होंने एचएसआरडीसी के डीजीएम पंकज गौड़ और अन्य अधिकारियों के साथ यमुना किनारे का दौरा किया और लोगों को यह जानकारी दी.

ये भी जाने- सिरसा आरटीओ में सीएम फ्लाइंग का छापा, ऑफिस में नहीं मिला कोई कर्मचारी

पिछले पांच सालों से अधर में लटका था ये काम

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली से पानीपत तक के एनएच-44 का निर्माण कार्य पिछले पांच सालों से अधर में लटका पड़ा हुआ था, जिसे पूरा करवाने में केंद्र और प्रदेश की सरकारें अब तक विफल रहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details