सोनीपत: गन्नौर क्षेत्र में मोबाइल चोर गिरोह इन दिनों सक्रिय है. आये दिन चोर हाईवे पर लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. चोर गिरोह के बदमाश खास तौर पर राहगीरों का मोबाइल फोन छीन रहे हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद चोर पुलिस को भी चकमा देकर फरार हो जाते हैं. गन्नोह के बड़ी क्षेत्र में मोबाइल चोरी की कई वारदात हाल फिलहाल हो चुकी है.
ऐसा ही मामला शनिवार को हाइवे पर एक बार फिर हुआ. जब रिलायंस पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश एक व्यक्ति की शर्ट की जेब में रखा मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना बड़ी में दी. मोबाइल स्नैचिंग की लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 5 बाइक बरामद
मोहाना के गांव न्यात के रहने वाले विकास ने बताया कि वह 1 अप्रैल को मोटरसाइकिल पर अपनी पत्नी मधु के साथ समालखा के गांव पट्टी कल्याणा से दवा लेने गया था. दवा लेने के बाद जब वो अपनी ससुराल जैनपूर जा रहा था तो गन्नौर जीटी रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर 2 लड़के आए. बाइक सवार लड़के उसकी कमीज की जेब से उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए.
पीड़ित ने बताया कि उसके मोबाइल फोन के कवर में आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी रखा था. चोर उसे भी अपने साथ ले गये. बड़ी थाना प्रभारी संदीप कुमार ने इस बारे में बताया कि पीड़ित विकास की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लेगी. ऐसी वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह पुलिस के रडार पर हैं. उनके खिलाड़ी कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ें-सोनीपत में ई-रिक्शा में बैठी महिला की लाखों की नगदी पर हाथ साफ, रिक्शा में बैठी अन्य महिलाओं पर आरोप