सोनीपत: कोरोना महामारी के चलते घरों में रहकर लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए डॉक्टर्स ने आमजन का धन्यवाद किया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग को प्रत्येक गांव में बने प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में जाकर आमजन को स्वास्थ्य लाभ देने का निर्णय लेते हुए उसपर काम शुरू कर दिया है.
इस संबंध में मेडिकल ऑफिसर सिसाना डॉ. तन्मय गर्ग के साथ जितेंद्र, राकेश, मंजू,राजवंती,नीरज,पूनम रानी, मीनाक्षी, कीर्ति एवं कुलदीप आदि स्वास्थ कर्मियों ने हरियाणा रोडवेज विभाग के सहयोग से रोहणा एवं खुर्मपुर गांव मे जाकर करीब 70 लोगों का उपचार किया.