सोनीपत:बरोदा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रचार के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती. गठबंधन सरकार के लिए ये सीट पर नाक का सवाल बना चुकी है. चुनाव से पहले 300 करोड़ से ज्यादा बजट के कामों की घोषणा हो चुकी है.
अब प्रचार करने के लिए पहुंच रहे नेता जनता के बीच में बोल रहे हैं कि जो भी बीजेपी का कैंडिडेट आपके बीच में से जीतकर जाएगा उसको हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री बनाएगी. ये बात हरियाणा के पशुधन चेयरमैन और चरखी दादरी विधायक सोमबीर सांगवान ने कही.
'बरोदा में बीजेपी उम्मीदवार जीता तो हरियाणा सरकार में बनेगा मंत्री' विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा कि समय का सदुपयोग करें. आप जिस बीजेपी के कैंडिडेट को जिताने जा रहे हो वो जीत के बाद हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री बनेगा. 4 साल तक बरोदा विधानसभा के विकास कार्य होंगे. जिसके हाथ में चौधर होती है वही काम करते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को 10 साल की चौधर बरोदा विधानसभा ने दी, लेकिन काम नहीं किया.
ये भी पढे़ं-राहुल गांधी के हरियाणा दौरे का कार्यक्रम फाइनल, 6 और 7 अक्टूबर को निकालेंगे ट्रैक्टर रैली
कांग्रेस पर विधायक सोमबीर सांगवान पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के अंदर आज परिवार की राजनीति चल रही है. भारत में 1885 के अंदर कांग्रेस का जन्म हुआ 135 वर्ष बीत जाने के बाद सोनिया गांधी के पुत्र मोह के कारण पूरे भारत में कांग्रेस पार्टी का बंटाधार हो गया. ऐसा ही हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा ने पुत्र मोह के कारण कांग्रेस पार्टी को खड्डे में पहुंचा दिया.