सोनीपत:सोमवार को एचएसआईआईडीसी औद्योगिक एसोसिएशन बड़ी ने बड़े स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया. जिसका शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मोहनलाल बड़ौली के अलावा भाजपा नेता देवेंद्र कौशिक ने एचएसआईआईडीसी औद्योगिक एसोसिएशन बड़ी के प्रधान शमशेर शमा के सहयोग से परिसर में नीम, बड़ व पीपल के पौधों का रोपण किया.
इस पौधारोपण अभियान में मुख्य रूप से औषधिय और फलदार पौधों का रोपण किया गया. औद्योगिक परिसर में सफेद आक, आंवला, बेल पत्थर, सम्मी, हार सिंगार, मीठा नीम, आडू, अमरूद, किन्नू और आलू बुखारा इत्यादी के पौधे लगाए गए.
विधायक मोहनलाल बड़ौली ने औद्योगिक क्षेत्र बड़ी में किया पौधारोपण इस संबंध में विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में तो पौधारोपण का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. पौधारोपण से प्रदूषण पर लगाम लगेगी. जो कि उद्योगपतियों के साथ-साथ श्रमिकों के स्वास्थ्य लिए भी फायदेमंद होगा. उन्होंने उद्योगपतियों से अपील की कि वे अपने फैक्ट्री में ऐसे जगह का चुनाव करें जहां पौधों का सही से देखभाल किया जा सकता है. तो वे वहां पौधारोपण जरूर कराएं. इस मौके पर उन्होंने उद्योगपतियों की मांगों की सुनवाई भी की. उन्होंने कहा कि रेल कोच फैक्टरी से क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी. इससे क्षेत्र में युवाओं को बड़े स्तर पर रोजगार मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: अब हरियाणा में सुपर मार्केट के तर्ज पर खुलेंगे 2000 रिटेल काउंटर