सोनीपत: राई विधानसभा के अंतर्गत जठेड़ी-बीसवां सड़क मार्ग के निर्माण कार्य का एमएलए मोहनलाल बड़ौली ने जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सड़क मार्ग का निर्माण जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव और रोकथाम के साथ विकास को तीव्र गति दी जाएगी.
विधायक मोहनलाल बड़ौली ने निर्माणाधीन सड़क मार्ग का निरीक्षण करते हुए कहा कि रूका हुआ निर्माण कार्य दोबारा शुरू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अब विकास कार्य फिर से प्रारंभ कर रही है. सभी विकास कार्य जल्द से जल्द पूरे कराए जाएंगे. ताकि आम लोगों को उसका पूर्ण लाभ मिल सके.
विधायक बड़ौली ने कहा कि राई हलके के अंतर्गत किए जाने वाले सभी विकास कार्य पूरे कराए जाएंगे. राई हलके को विकास के मामले में हरियाणा ही नहीं बल्की देश की नंबर एक विधानसभा बनाएंगे. केजीपी और केएमपी से क्षेत्र के विकास को नई गति मिली है. इसके अलावा नई परियोजनाएं भी लाई जाएंगी.
ये भी पढ़ेंः रविवार को हरियाणा में कोरोना का कहर, 496 नए केस और 4 की मौत
विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव के प्रति भी लोगों को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए. कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता के साथ सतर्कता रखनी होगी. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग अपनानी होगी.