सोनीपत: हरियाणा सरकार प्रदेश में 2 नए जिले बनाने की बात कह चुकी है. अब इसको लेकर सरकारी स्तर पर काम भी शुरू हो चुका है. प्रदेश में हांसी और गोहाना को नया जिला बनाया जा सकता है. उसके बाद अब इसको लेकर मंत्री स्तर की कमेटी में चर्चा भी हुई. इसी बीच गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर सिंह ने सरकार को घेरा है.
विधायक जगबीर मलिक ने गोहाना को नया जिला बनाने को लेकर कहा है कि ये सरकार का चुनावी स्टंट है. उन्होंने कहा कि बरोदा विधानसभा में कुछ महीने बाद उपचुनाव होना है. इसको देखते ही बीजेपी के नेताओं ने लोगों को बरगलाना शुरू कर दिया है. बीजेपी-जेजेपी सरकार लोगों से वोट हासिल करने के लिए गोहाना को प्रदेश का नया जिला बना रही है.
उन्होंने कहा कि अगर सरकार को गोहाना को जिला बनाना होता तो पहले ही बन जाता. उन्होंने कहा कि इससे पहले बीजेपी के तत्कालीन वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने विधानसभा में कहा था कि अभी गोहाना को जिला नहीं बनाया जा सकता है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की नीयत पर भी सवाल उठाए.