सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष कई दर्जन लोगों ने विभिन्न गांव से एकत्रित होकर प्रदर्शन किया. ग्रामीण पुरुष और महिलाओं का आरोप था कि फैमिली आईडी कार्ड में (Mistake in Haryana Family Identity Card) उनकी इनकम अधिक दिखाकर राशन कार्ड काट दिए गए हैं और वह जब ठीक करवाने के लिए जाते हैं तो समाधान नहीं हो रहा है. सरकार प्रशासन को इस तरफ तुरंत ध्यान (Villagers protest against government in sonipat) देकर राहत प्रदान करनी चाहिए.
बुजुर्ग महिलाएं और पुरुष फैमिली आईडी को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष पहुंचे हैं. सबका एक ही आरोप है कि फैमिली आईडी कार्ड में उनके इनकम अधिक दिखा दी गई है. जबकि उनकी इनकम इतनी नहीं है जिस वजह से उनके राशन कार्ड भी अब काट दिए गए हैं. समाधान की मांग को लेकर वह कई बार अधिकारियों के कार्यालय में पहुंचे, लेकिन समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन प्रदर्शन (Villagers protest against government in sonipat) करने को बेबस हुए हैं. सभी की सरकार और प्रशासन से गुहार है कि उनकी इस समस्या का समाधान करते हुए रात प्रदान की जाए.
इस प्रदर्शन का नेतृत्व वार्ड पार्षद संजय शर्मा ने किया और डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर गुहार लगाई गई है. उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान तत्काल किया जाए और फैमिली आईडी कार्ड (Mistake in Haryana Family Identity Card) में जो त्रुटियां रह गई है उसे ठीक करके जिन लोगों के राशन कार्ड काट दिए गए हैं उन्हें दोबारा से जोड़ा जाए. अगर समाधान नहीं हुआ तो वह यहां उपायुक्त कार्यालय के सामने आमरण अनशन भी करने को मजबूर होंगे.