हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदा में आपसी कहासुनी के बाद बदमाशों ने युवक को मारी गोली - खरखौदा युवक पर हमला

खरखौदा में एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शनिवार को एक युवक को दो बदमाशों मामूली कहासुनी के चलते गोली मार दी. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

miscreants shot a young man In Kharkhoda
खरखौदा में बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

By

Published : Sep 2, 2020, 2:00 PM IST

खरखौदा: मामूली कहासुनी के चलते एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शनिवार रात थाना खुर्द निवासी दीपक बाइक से घर आ रहा था. रास्ते में उसे गांव के सुमित और योगेश मिल गए. जिन्हें उसने बाइक पर बैठा लिया. कंवाली गांव के पास दो युवकों ने अचानक उनकी बाइक के पास से कट मार दिया. जिसके चलते वो गिरते-गिरते बच गए. इस दौरान दीपक ने बाइक सवार युवकों से संभलकर बाइक चलाने की बात कही.

जिसके बाद बाइक सवार दोनों युवक दीपक को गाली-गलौच करने लगे. दीपक ने उन्हें घर जाने को कहा और खुद भी घर जाने लगा. पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने आगे जाकर बस स्टैंड के पास उसके साथ मारपीट करते हुए गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

खरखौदा में आपसी कहासुनी के बाद बदमाशों ने युवक को मारी गोली

प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार और पुलिस प्रशासन अपराध पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो दिन दहाडे हत्या, रेप, लूट, चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में लगी हुई हैं. लेकिन इसके बावजूद भी अपराध के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पहली बार स्पेशल फ्रंटियर फोर्स ने चीनी सेना को चटाई थी धूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details