खरखौदा: मामूली कहासुनी के चलते एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शनिवार रात थाना खुर्द निवासी दीपक बाइक से घर आ रहा था. रास्ते में उसे गांव के सुमित और योगेश मिल गए. जिन्हें उसने बाइक पर बैठा लिया. कंवाली गांव के पास दो युवकों ने अचानक उनकी बाइक के पास से कट मार दिया. जिसके चलते वो गिरते-गिरते बच गए. इस दौरान दीपक ने बाइक सवार युवकों से संभलकर बाइक चलाने की बात कही.
जिसके बाद बाइक सवार दोनों युवक दीपक को गाली-गलौच करने लगे. दीपक ने उन्हें घर जाने को कहा और खुद भी घर जाने लगा. पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने आगे जाकर बस स्टैंड के पास उसके साथ मारपीट करते हुए गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.