सोनीपत/गोहाना:बुटाना गांव के पास जनता विद्या भवन शिक्षण संस्थान के निकट पांच बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर एक छात्र से सैंट्रो कार लूट ली. बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद बरोदा थाना से पुलिस मौके पर पहुंची. छात्र की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, घड़वाल गांव निवासी हरदीप महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में बीएससी का छात्र है. देर शाम को वो सैंट्रो कार में सवार होकर गोहाना शहर से अपने गांव जा रहा था. हरदीप जब जनता विद्या भवन शिक्षण संस्थान के पास पहुंचा तो पीछे से तेज गति में एक आल्टो कार आई. कार में चार-पांच युवक सवार थे. उन्होंने ओवरटेक करते ही अपनी आल्टो कार को सैंट्रो के आगे अड़ा दिया.