सोनीपत: खरखौदा उपमंडल के गांव गोपालपुर में शनिवार रात एक शराब के ठेके में सेल्समैन को बंधक बना कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि 10 से 12 बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है जिसमें 148 पेटी शराब और कुछ रूपये लूट लिए गए हैं.
ठेका संचालक सुनील ने पुलिस में दी शिकातय में बताया कि उसने गोपालपुर गांव में शराब की दुकान ले रखी है. जिस पर उसने 2 सेल्समैन अशोक और देवेन्द्र को नौकरी पर रखा हुआ है. सुनील ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से ठेका बंद है इसलिए दोनों कर्मचारी वहीं कमरे में ही सोए हुए थे. रात साढ़े 12 बजे करीब 10 से 12 नकाबपोश बदमाश आए और गेट का ताला तोड़ कर ठेके में घुस गए.