सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं. बदमाशों के जहन से पुलिस का खौफ पूरी तरह निकल चुका है, जिसके चलते बदमाश सोनीपत में आए दिन लूट व हत्या जैसी घटना की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. आज दिनदहाड़े बदमाशों ने कुमार को रोड पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी बदमाशों और साइकिल पर सवार होकर आए और कुमासपुर गांव के रहने वाले व्यक्ति पर करीब 6 फायर किए. गोली लगने से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
कुमाशपुर रोड पर बदमाशों ने कुमासपुर गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और व्यक्ति पर लगातार छह फायर किए. इस वारदात में व्यक्ति को 6 गोलियां लगी, जिसके बाद उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर डीसीपी निकिता खट्टर, एसीपी विपिन कादियान और भोपालगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है.