सोनीपत: खरखौदा थाना कलां में रविवार सुबह सब्जी मंडी से घर आ रहे आढ़ती सुनील पर जानलेवा हमला हुआ. हमलावरों ने सुनील पर फायरिंग (Firing on agent Kharkhoda) कर दी. जिससे कि सुनील घायल हो गया. हमलावर गांव के ही बताए जा रहे हैं. परिजनों के मुताबिक गांव के ही कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है. गंभीर रूप से घायल सुनील का इलाज रोहतक पीजीआई (Rohtak PGI) में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक सुनील ने अपने परिवार के सदस्यों के खरखौदा की सब्जी मंडी में 13 नंबर आढ़त की दुकान की हुई है. जिसके चलते रविवार की सुबह सुनील अपनी मोटरसाइकिल लेकर थाना कलां गांव से सब्जी मंडी खरखौदा (Kharkhoda vegetable market) स्थित दुकान पर आ रहा था. रास्ते में वो जब गांव के मंदिर के करीब पहुंचा तो पहले से ही तैयार हमलावरों ने उस पर पीछे से गोलियां चलानी शुरू कर दी.