सोनीपत: गोहाना में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर शोरूम से बंदूक के दम पर गाड़ी, नकदी और मोबाइल लूट लिया. बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए.
गोहाना में बदमाशों का कहर
गोहाना के गांव बड़ौदा के पास स्थित मारुति सुजूकी की एरिना शोरूम के गार्ड को पिस्तौल के बल पर तीन बदमाशों ने ब्रेजा गाड़ी, मोबाइल और नगदी की लूट की. बताया जा रहा है कि बदमाश चेहरे पर कपड़ा बांधकर आए थे, जिसके चलते गार्ड चेहरे को देख नहीं पाया. बदमाश शोरूम में लगे वाई-फाई सिस्टम के साथ सीसीटीवी डीवीआर भी अपने साथ ले गए.