हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर गाड़ी और पैसे लूटे - gohana news

गोहाना में तीन बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर शोरूम से बंदूक की दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. नकाबपोश बदमाशों ने नकदी, गाड़ी और मोबाइल को लूट कर फरार हो गए.

miscreants executed robbery in gohana
miscreants executed robbery in gohana

By

Published : Mar 3, 2020, 12:37 PM IST

सोनीपत: गोहाना में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर शोरूम से बंदूक के दम पर गाड़ी, नकदी और मोबाइल लूट लिया. बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए.

गोहाना में बदमाशों का कहर

गोहाना के गांव बड़ौदा के पास स्थित मारुति सुजूकी की एरिना शोरूम के गार्ड को पिस्तौल के बल पर तीन बदमाशों ने ब्रेजा गाड़ी, मोबाइल और नगदी की लूट की. बताया जा रहा है कि बदमाश चेहरे पर कपड़ा बांधकर आए थे, जिसके चलते गार्ड चेहरे को देख नहीं पाया. बदमाश शोरूम में लगे वाई-फाई सिस्टम के साथ सीसीटीवी डीवीआर भी अपने साथ ले गए.

गोहाना में बदमाशों ने गार्ड को बनाया बंधक, देखें वीडियो

ये भी जानें- अंबाला के युवक की अमेरिका में हत्या, वारदात का सीसीटीवी आया सामने

बंदूक के दम पर दिया लूट की वारदात को अंजाम

मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. गोहाना सदर थाना के एसएचओ श्रीभगवान ने बताया कि मारुति सुजूकी एरिना के शोरूम से बदमाश ब्रेजा गाड़ी, मोबाइल और कुछ नगदी लूटकर ले गए है. मामला दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों के लिए टीम बनाकर जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details