सोनीपत: गोहाना के देवीपुरा में वीरवार को कुछ बदमाशों ने एक घर में घुसकर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें एक परिवार के तीन लोग घायल हो गए. घायलों का आरोप है कि बदमाश पिस्तौल भी लेकर आए थे. इस दौरान उन्होंने पिस्तौल लगाकर जान से मारने की धमकी भी दी.
वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसको लेकर कॉलोनी के लोग लघु सचिवालय पहुंचे और एएसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
कॉलोनी निवासी जगमेंद्र के बताया कि वीरवार सुबह 10 बजे वो घर पर था. इसी दौरान पांच-छह बदमाश घर के अंदर आकर घुस गए और आरोपियों ने उसके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें वो, उसका भाई और भतीजा घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया.
ये भी पढ़िए:सुशांत को न्याय मिला तो और कलाकारों को बचाया जा सकेगा : सपना चौधरी
जगमेंद्र का आरोप है कि जिन लोगों ने हमला किया है. उनमें से कुछ बदमाश नशीले पदार्थ की सप्लाई करने में का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. इस दौरान उन्होंने एएसपी से मामले की जांच और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.