सोनीपत: सिटी थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में महिला स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्रता का मामला सामने आया है. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. ये तीन दिन से स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्करों से अभद्रता कर रहे थे. डीएसपी डॉ. रविन्द्र के नेतृत्व में 2 थानों की पुलिस के जवानों ने घेराबंदी कर दबोच लिया है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संक्रमण के चलते घर घर जाकर लोगों को सर्वे कर ही है. इसमें एक टीम राजेंद्र नगर में चार दिनों से सर्वे कर रही है. टीम के सदस्यों के अनुसार फ्लाईओवर के नीचे कुछ युवक शराब पीते हैं.
सोनीपत में सर्वे कर रही महिला स्वास्थ्यकर्मियों से की गई अभद्रता स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि वे युवक पिछले तीन दिन से टीम की महिला कर्मियों को देख अभद्र फब्तियां कसते थे. इनमें से दो युवकों ने एएनओम और आशा वर्कर का दुपट्टा भी खींच लिया.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख आरोपी युवक भाग गए. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि अभद्रता करने वाले युवक राजेंद्र नगर में बैठे शराब पी रहे हैं. इस पर डीएसपी ने महिला थाना और सिटी थाना की टीम को साथ लेकर गलियों की घेराबंदी कर छापेमारी कर चार युवकों को पकड़ लिया.
इस दौरान दर्जनों लोग सड़कों पर उतर आए भी युवकों को निर्दोष बताने लगे. इस पर पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी. कॉलोनी में करोना फैलने का शोर भी मच गया। पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद लोगों को अंदर घरों में पहुंचाया.
डीएसपी डॉक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी राजेंद्र नगर के रहने वाले राजेश कुमार, जॉनी, अनिल कुमार और मोहन है. इनके खिलाफ पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, धक्का-मुक्की करने और अभद्रता करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया.
ये भी पढ़ेंः-कोरोना से जंगः आयुर्वेदिक उपायों से बढ़ाए अपनी इम्युनिटी पावर