हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: CM के समारोह के बाद मची होर्डिंग की लूट, जान जोखिम में डालकर 100 मीटर की ऊंचाई पर चढ़े मासूम - होर्डिंग की लूट

सीएम समारोह से पहले नेताओं द्वारा बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए जाते हैं. ऐसा ही कुछ सोनीपत में देखने को मिला. लेकिन यहां जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ तो छोटे-छोटे बच्चे अपनी जान को दांव पर लगाकर इन होर्डिंग्स को पाने में जुट गए.

होर्डिंग की लूट

By

Published : Jul 15, 2019, 12:12 AM IST

सोनीपतः रविवार को सोनीपत में कार्यकर्ताओं के अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी शिरकत करने पहुंचे थे लेकिन जैसे ही समारोह खत्म हुआ तो वहां मौजूद नाबालिग 100 मीटर की ऊंचाई पर चढ़ गए. इतनी ऊंचाई पर चढ़ने के कारण थे वहां लगे होर्डिंग्स.

बच्चों में मची होर्डिंग की लूट, देखें वीडियो
आज कल अमूनन होर्डिंग्स लगाकर अपने आकाओं को दिखाने और खुश करने के लिए नेताओं द्वारा बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए जाते हैं. ऐसा ही कुछ सोनीपत में देखने को मिला. लेकिन यहां जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ तो छोटे-छोटे बच्चे अपनी जान को दांव पर लगाकर इन होर्डिंग्स को पाने में जुट गए.

करीब 100 मीटर की ऊंचाई पर चढ़े इन बच्चों को देखकर प्रशासन पर भी सवाल खड़े होते हैं कि आखिर इन मासूमों की ऐसी भी क्या मजबूरी रही होगी जो ये अपने जान की बाजी लगाकर इन होर्डिंग्स को जुटा रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details