सोनीपत: सोनीपत में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. सोनीपत सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल में भेज दिया गया है. आरोपी शुभम उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और पीड़िता के परिवार के साथ मजदूरी का काम करता था. उसने पीड़ित परिवार को यह कहकर धमकाया था कि वो उसकी बेटी की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.
आरोपी शुभम ने पीड़ित परिवार को धमकाया लेकिन लड़की के पिता ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी. जिसके बाद सोनीपत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़िता के परिजनों ने कहा कि आरोपी उनके साथ मजदूरी का काम करता था और उनके साथ रहता था. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक यूपी का निवासी है और यहीं पर काफी समय से मजदूरी कर रहा था.