हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rape Case in Sonipat: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - सोनीपत में दुष्कर्म की घटनाएं

सोनीपत के बड़ी थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की टीम ने आरोपी ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. (Rape Case in Sonipat)

Rape Case in Sonipat
सोनीपत में नाबालिग से दुष्कर्म

By

Published : Jun 2, 2023, 9:40 AM IST

सोनीपत: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं, सोनीपत के बड़ी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात के बाद पीड़िता के परिजनों ने मामले की शिकायत थाना बड़ी पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा.

जानकारी के अनुसार नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी कादिर उत्तर प्रदेश के संभल जिले का रहने वाला है. मामले की पुष्टि करते हुए एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया कि 21 मार्च को एक व्यक्ति ने थाना HSIIDC बड़ी में शिकायत दी थी कि कादिर निवासी जिला संभल उत्तर प्रदेश ने उसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर घर से भगा कर ले गया था. इसके बाद आरोपी कादिर ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

वहीं, इस घटना को लेकर आईपीसी की धाराओं के अन्तर्गत थाना HSIIDC बड़ी में मामला दर्ज किया गया था. थाना HSIIDC बड़ी की अनुसंधानकर्ता एसआई बबली ने अपनी पुलिस टीम के साथ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेशानुसार मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवाकर महिला विशेषज्ञ से काउंसलिंग करवाई गई. दूसरी ओर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी कादिर को गिरफ्तार करने में आखिरकार सफलता हासिल कर ली है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फिलहाल आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में दुष्कर्म का आरोपी 9 साल बाद पटना से गिरफ्तार, जानें पुलिस ने कैसे पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details