हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: नाबालिग लड़की की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, किया बड़ा खुलासा - गोहाना लड़की हत्या आरोपी गिरफ्तार

गोहाना में नाबालिग लड़की की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रेम प्रसंग को लेकर आरोपी ने बीच बाजार में चाकूओं से गोदकर नाबालिग लड़की की हत्या की थी.

gohana murder
gohana murder accused arrested

By

Published : May 28, 2020, 11:15 AM IST

सोनीपत: गोहाना के फव्वारा चौक पर बीते 22 मई को हुई नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी खटीक बस्ती निवासी हनी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि थाना शहर क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की करीब सात माह से आरोपी के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी, इस दौरान आरोपी ने उसके साथ जबरन कई बार दुष्कर्म किया था.

ये है पूरा मामला

आरोपी गोहाना के खटीक बस्ती का रहने वाला है. मृतक लड़की के परिजनों का कहना है कि आरोपी ने लड़की को पिछले सात महीने से अपने घर में जबरदस्ती रखा हुआ था. जिस दौरान आरोपी ने कई बार लड़की से शारीरिक संबंध भी बनाए. वहीं आरोपी का कहना है कि वो दोनों लिव इन में रह रहे थे.

गोहाना में नाबालिग लड़की की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में सड़क पर घूम रहे युवक को बदमाशों ने चाकू मारकर की लूटपाट

लड़की कई बार इस बीच अपने घर जाने का दबाव बना रही थी लेकिन आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर उसको घर में रखे हुए था. किसी तरह लड़की मौके का फायदा उठाकर अपने घर पहुंची और परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई. पीड़ित युवती और उसकी मां जब थाने में मामला दर्ज कराने जा रही थी तभी हनी ने फव्वरा चौक पर तेजधार चाकू से लड़की पर वार करके उसकी हत्या कर दी थी.

गोहाना सिटी थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि नाबालिग लड़की की हत्या करने का मामला सामने आया था जिसमें मुख्य आरोपी हनी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी हनी ने बताया कि दोनों लिव इन रिलेशनशिप में गोहाना में रहते थे और किसी बात को लेकर उनका झगड़ा हो गया जिसके बाद तैश में आकर उसने लड़की की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. आरोपी के खिलाफ हत्या और रेप का मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-सोनीपत: गर्मी ने दिखाया प्रचंड रूप, 44 के पार पहुंचा पारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details