हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेप के बाद गर्भवती हुई नाबालिग लड़की ने की आत्महत्या, गिरफ्त में आरोपी - गर्भवती नाबालिग लड़की ने की आत्महत्या

सोनीपत में नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Minor girl commits suicide) कर ली. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में पता चला कि नाबालिग करीब दो महीने की गर्भवती थी.

Minor girl commits suicide Sonipat
Minor girl commits suicide Sonipat

By

Published : Sep 16, 2021, 2:22 PM IST

सोनीपत: सेक्टर-27 थाना क्षेत्र (Sector-27 Sonipat) की रहने वाली नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म का आरोप गांव में ही सफाई करने वाले युवक पर लगा है. जब किशोरी ढाई महीने की गर्भवती (Minor girl getting pregnant after rape) हुई तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में नाबालिग के गर्भवती होने का पता चलाय

मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी सफाई कर्मचारी को भी देर रात गिरफ्तार कर लिया. परिजनों के मुताबिक नाबालिग किशोरी नौवीं कक्षा की छात्रा थी. वो करीब ढाई महीने के गर्भ से थी. किशोरी को जब गर्भवती होने का पता चला तो मामला उजागर होने के डर से उसने आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना बुधवार को सेक्टर-27 थाना पुलिस को दी गई.

ये भी पढ़ें- जेल से अस्पताल जाकर शराब पार्टी कर रहा करोड़ों रुपये के गबन का आरोपी, पुलिसवाले भी छलका रहे जाम

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. किशोरी के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी से राहुल ने दुष्कर्म किया था. जिसके चलते उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details