सोनीपत: सेक्टर-27 थाना क्षेत्र (Sector-27 Sonipat) की रहने वाली नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म का आरोप गांव में ही सफाई करने वाले युवक पर लगा है. जब किशोरी ढाई महीने की गर्भवती (Minor girl getting pregnant after rape) हुई तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में नाबालिग के गर्भवती होने का पता चलाय
मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी सफाई कर्मचारी को भी देर रात गिरफ्तार कर लिया. परिजनों के मुताबिक नाबालिग किशोरी नौवीं कक्षा की छात्रा थी. वो करीब ढाई महीने के गर्भ से थी. किशोरी को जब गर्भवती होने का पता चला तो मामला उजागर होने के डर से उसने आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना बुधवार को सेक्टर-27 थाना पुलिस को दी गई.