सोनीपत: बरोदा उपचुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी पारा गर्माता जा रहा है. सभी पार्टियों के नेता लगातार रैली और जनसभाएं कर रहे हैं. जिससे की जनता का रुख अपनी ओर कर सकें, लेकिन इस सब के बीच रैलियों में एक नई चीज सामने आई है. रैलियों में ना तो कोरोना नियमों का पालन हो रहा है और ना ही ट्रैफिक नियमों का.
बीजेपी-जेजेपी गठबंधन उम्मीदवार योगेश्वर दत्त की जनसभा में भारी संख्या में लोगों की भीड़ दिख रही है, लेकिन इस भीड़ में काफी संख्या में नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं. जिनको ना तो ट्रैफिक नियमों के बारे में पता है और ना ही कोरोना नियमों के बारे में. ऊपर से प्रशासन का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है.