हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा उपचुनाव: योगेश्वर की जनसभा के लिए बिना हेलमेट की बाइक चलाते दिखे बच्चे - minor break traffic rules sonipat

बीजेपी-जेजेपी गठबंधन उम्मीदवार योगेश्वर दत्त की जनसभा में जमकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया गया. यहां नाबालिग बच्चे एक-एक बाइक पर 4-4 सवार होकर जा रहे हैं.

minor boy break the traffic rules in yogeshwar dutt rally in baroda bypoll
योगेश्वर दत्त की जनसभा में बिना हेलमेट की बाइक चलाते दिखे नाबालिग बच्चे

By

Published : Oct 26, 2020, 5:17 PM IST

सोनीपत: बरोदा उपचुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी पारा गर्माता जा रहा है. सभी पार्टियों के नेता लगातार रैली और जनसभाएं कर रहे हैं. जिससे की जनता का रुख अपनी ओर कर सकें, लेकिन इस सब के बीच रैलियों में एक नई चीज सामने आई है. रैलियों में ना तो कोरोना नियमों का पालन हो रहा है और ना ही ट्रैफिक नियमों का.

बीजेपी-जेजेपी गठबंधन उम्मीदवार योगेश्वर दत्त की जनसभा में भारी संख्या में लोगों की भीड़ दिख रही है, लेकिन इस भीड़ में काफी संख्या में नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं. जिनको ना तो ट्रैफिक नियमों के बारे में पता है और ना ही कोरोना नियमों के बारे में. ऊपर से प्रशासन का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

योगेश्वर दत्त की जनसभा में बिना हेलमेट की बाइक चलाते दिखे नाबालिग बच्चे

योगेश्वर दत्त के गांव रामगढ़ के काफिले में नाबालिग बच्चे बाइक चालते हुए दिखे. एक बाइक पर एक साथ 4-4 बच्चे जा रहे थे. ये बच्चे पार्टी का झंडा उठाकर सिर्फ पार्टी के जयकारे लगा रहे हैं. इनको ना तो कोई नियम पता है और ना ही कानून. ये बच्चे नाबालिग हैं. इनमें कुछ बच्चे तो 8-9 साल के हैं. जिनमें से किसी ने भी हेलमेट भी नहीं पहना है.

ये भी पढ़ें:-सुरक्षित होता सफरः हरियाणा में इस साल सड़क हादसों में 20 प्रतिशत की कमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details