हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

योगेश्वर दत्त के पक्ष में है माहौल, बीजेपी जीतेगी और आगे बढ़ेगी- संदीप सिंह - संदीप सिंह बरोदा उपचुनाव बयान

बरोदा उपचुनाव को लेकर हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव से बीजेपी आगे बढ़ेगी.

sandeep singh on baroda by election
sandeep singh on baroda by election

By

Published : Oct 30, 2020, 7:30 PM IST

सोनीपत: हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को चुनाव होने है. सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए कमर कस कर मैदान में हैं. चुनावी अखाड़े में एक तरफ बीजेपी से पहलवान योगेश्वर दत्त हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से इंदुराज नरवाल. बरोदा उपचुनाव में योगेश्वर को जीताने के लिए खेल मंत्री संदीप सिंह भी मैदान में कूद पड़े हैं.

खेल मंत्री संदीप सिंह ने योगेश्वर दत्त की जीत के लिए जमकर चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उनसे ईटीवी भारत की टीम ने खास बात की. ईटीवी भारत की बातचीत में उन्होंने कहा कि ये चुनाव योगेश्वर दत्त जीतने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे हलके में योगेश्वर दत्त का ही नाम चल रहा है.

खेल मंत्री संदीप सिंह ने बरोदा उपचुनाव जीत का दावा किया है, देखें वीडियो

संदीप सिंह ने कहा कि इस समय योगेश्वर दत्त के पक्ष में माहौल बनता जा रहा है और वहां से एकदम परफेक्ट उम्मीदवार हैं और वह यहां से जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये चुनाव गठबंधन ही जीतेगी और आगे बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें- राव तुलाराम स्टेडियम में नहीं है बॉक्सिंग की जगह, खिलाड़ियों ने DC को सौंपा ज्ञापन

विपक्ष के गंठबंधन सरकार ने के लूटने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो 10 साल हरियाणा को खाए उसका हिसाब दे. फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में नीतिका तोमर हत्याकांड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस पूरे मामले में 10 दिन में चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी जाएगी और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. इस हत्याकांड में कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details