सोनीपत: हरियाणा में 71वें गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाए गए. जिले की पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस समारोह को भी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस समारोह में राज्यमंत्री अनूप धानक ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. अनूप धानक ने ध्वजारोहण किया.
पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में लोगों में काफी उत्साह देखा गया. इस दौरान राज्यमंत्री अनूप धानक ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. अनूप धानक ने देश के शहीद जवानों को नमन किया. साथ ही राज्यमंत्री ने समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 2 लाख 51 हजार रुपए देने की घोषणा की.