सोनीपत: प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा है कि भाजपा सरकार बरोदा हलके के विकास को नई दिशा और दशा प्रदान करेगी. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वो बरोदा में भी इस बार कमल खिलाएं. बता दें कि कमलेश ढांडा ने सोमवार को बरोदा हलके के गांव जागसी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी.
कमलेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समस्त हरियाणा प्रदेश का चहुमुखी विकास किया गया है. भाजपा सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपये की अनुदान राशि दी है. बरोदा भी इससे अछूता नहीं रहा है. भले ही उस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का अपना जनप्रतिनिधि ना रहा हो, लेकिन मुख्यमंत्री ने विकास के मामले में कोई भेदभाव नहीं किया.