हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में बोलीं कमलेश ढांडा, 'एक विचारधारा की सरकार पांच साल चलेगी' - sonipat kamlesh dhanda

सोनीपत पहुंची महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि बीजेपी हरियाणा में निष्पक्ष तरीके से काम करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का अंतिम व्यक्ति को भी पूरा लाभ मिलेगा.

राज्यमंत्री कमलेश
राज्यमंत्री कमलेश

By

Published : Nov 30, 2019, 10:28 PM IST

सोनीपत: महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा शनिवार को राई विधानसभा से बीजेपी विधायक के बेटों की शादी में शिरकत करने पहुंची. शादी अटेंड करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से भी बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पहली बार चुनाव लड़कर मंत्री पद पर आसीन हुई हूं और मुझे जो जिम्मेदारी मिली है मैं उसे बखूबी निभाऊंगी.

कमलेश ढांडा ने कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए सरकार ने हर जिले में महिला थाने खोले हुए हैं. सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी और सरकार नई नीतियां बनाकर काम करेगी.

कमलेश ढांडा ने महिला सुरक्षा को लेकर कही ये बात, देखें वीडियो

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि महिलाओं के लिए सरकार हमेशा से कार्य करती आ रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है और सरकार इस ओर कदम उठा रही है.

ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल ने भूपेंद्र हुड्डा पर कसा तंज, कहा- नाच ना जाने आंगन टेड़ा

विपक्ष को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन की सरकार एक ही विचारधारा की पार्टियां है, जो पूरे 5 साल चलेगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम तो बोलना ही है, लेकिन सरकार जनता के हित में निष्पक्ष रूप से काम करेगी.

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने संसद में नाथूराम गोडसे को लेकर एक विवादित बयान दिया था. इस पर बीजेपी ने भी साध्वी प्रज्ञा से दूरी बना ली. वहीं कमलेश ढांडा से जब इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो केंद्र सरकार का मसला है और वो इस पर कुछ नहीं कहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details