हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आज रोहतक से बिहार जाएगी श्रमिक ट्रेन, गोहाना से 10 बसों में स्टेशन भेजे गए प्रवासी मजदूर - 10 बसों से रोहतक स्टेशन गए मजदूर

हरियाणा में लॉकडाउन के बाद से फंसे बिहार के प्रवासी मजदूरों को भेजने के लिए रोहतक से ट्रेन जाएगी, जिसको लेकर गोहाना में बने दो शेल्टर होम से प्रवासी मजदूर भेजे गए.

laborers sent to rohtak station from gohana
गोहाना से 10 बसों में स्टेशन भेजे गए प्रवासी मजदूर

By

Published : May 8, 2020, 10:34 AM IST

सोनीपत/गोहाना: आज हरियाणा के रोहतक से बिहार के लिए श्रमिक ट्रेन रवाना होनी है, उससे पहले प्रवासी मजदूरों को बसों में बैठाकर रोहतक रेलवे स्टेशन पहुंचाया जा रहा है. इसी कड़ी में गोहोना के 2 शेल्टर होम में रह रहे बिहार के प्रवासी मजदूरों को 10 बसों से रोहतक रेलवे स्टेशन भेजा गया.

गौरतलब है कि हरियाणा में लॉकडाउन के बाद से फंसे बिहार के प्रवासी मजदूरों को भेजने के लिए रोहतक से ट्रेन जाएगी, जिसको लेकर गोहाना में बने दो शेल्टर होम से प्रवासी मजदूर भेजे गए. इन सभी प्रवासी मजदूरों को 10 बसों में बैठाकर रोहतक रेलवे जंक्शन स्टेशन भेजा गया. जहां ये सभी मजदूर बिहार के लिए चल रही श्रमित स्पेशल ट्रेन में बैठेंगे.

गोहाना से 10 बसों में स्टेशन भेजे गए प्रवासी मजदूर

ये भी पढ़िए:हरियाणा सरकार ने IAS रानी नागर का इस्तीफा किया नामंजूर

प्रशासन ने सुबह सभी प्रवासी मजदूरों को नाश्ता करा कर बसों में बैठाया और रास्ते का खाना भी दिया. बस में बैठाना से पहले सभी मजदूरों की जांच की गई, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उन्हें बस में बैठाया गया. बता दें कि अभी भी कुछ मजदूर शेल्टर होम में हैं, जिनकी घर वापसी की भी जल्द व्यवस्था की जाएगी.

बिहार जा रहे प्रवासी मजदूर उमेश कुमार का कहना कि वो 7-8 महीने से गोहाना में रह रहा था. हरियाणा सरकार की ओर से उनके रहने के लिए अच्छे इंतजाम किए गए. अब वो ट्रेन से अपने घर जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details