सोनीपत/गोहाना: आज हरियाणा के रोहतक से बिहार के लिए श्रमिक ट्रेन रवाना होनी है, उससे पहले प्रवासी मजदूरों को बसों में बैठाकर रोहतक रेलवे स्टेशन पहुंचाया जा रहा है. इसी कड़ी में गोहोना के 2 शेल्टर होम में रह रहे बिहार के प्रवासी मजदूरों को 10 बसों से रोहतक रेलवे स्टेशन भेजा गया.
गौरतलब है कि हरियाणा में लॉकडाउन के बाद से फंसे बिहार के प्रवासी मजदूरों को भेजने के लिए रोहतक से ट्रेन जाएगी, जिसको लेकर गोहाना में बने दो शेल्टर होम से प्रवासी मजदूर भेजे गए. इन सभी प्रवासी मजदूरों को 10 बसों में बैठाकर रोहतक रेलवे जंक्शन स्टेशन भेजा गया. जहां ये सभी मजदूर बिहार के लिए चल रही श्रमित स्पेशल ट्रेन में बैठेंगे.