हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में बच्चों को स्कूल बुलाकर बांटा गया मिड डे मील - गोहाना बच्चों को स्कूल में दिया राशन

बड़ौता गांव के सरकारी स्कूल के टीचर्स की ओर से घर-घर जाने के बजाय बच्चों को इकट्टा कर मिड-डे मील का राशन बांटा गया. पढ़िए पूरी खबर...

गोहाना में बच्चों को स्कूल बुलाकर बांटा गया मिड डे मील
गोहाना में बच्चों को स्कूल बुलाकर बांटा गया मिड डे मील

By

Published : Mar 31, 2020, 7:26 PM IST

सोनीपत: हरियाणा सरकार की ओर से ये आदेश दिेए गए हैं कि मिड डे मील बच्चों को उनके घर जाकर दिया जाए, ताकि बच्चों को कोरोना के संक्रमण से दूर रखा जा सके, लेकिन गोहाना के बड़ौता गांव के सरकारी स्कूल में सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

दरअसल, ईटीवी भारत के कैमरे में बच्चे स्कूल से मिड डे मील घर ले जाते कैद हुए हैं. जब इस बारे में छात्रों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सिर्फ एक दिन ही स्कूल की तरफ से घर आकर मिड डे मील दिया गया था. छात्र ने बताया कि अब वो खुद स्कूल आकर मिड डे मील ले रहे हैं.

गोहाना में बच्चों को स्कूल बुलाकर बांटा गया मिड डे मील

वहीं जब इस बारे में मिड डे मील इंचार्ज सतीश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर राशन बांटा गया है, लेकिन मीडिया ने तस्वीर लेने के लिए बच्चों को इकट्ठा किया. उन्होंने कहा कि बच्चे कैमरा देखकर साथ आ गए. उससे पहले बच्चे अलग-अलग राशन लेने आ रहे थे. इसके बाद मिड डे मील का राशन बांटने के लिए ट्रॉली निकली. जिसके बाद बच्चों के घर-घर जाकर राशन दिया गया.

ये भी पढ़िए:लॉकडाउनः किसानों को नहीं मिल रहे मजदूर और न आ रही मशीनें, कैसे कटेगी फसल ?

जब इस बारे में गोहाना बीइओ आनंद शर्मा से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी कहने से मना कर दिया, साथ ही कहा कि ऐसा करने वाले टीचर्स को हिदायत देकर छोड़ दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details