सोनीपत:रोहतक डिस्ट्रीब्यूटर नहर पर सफाई का काम करने वाले मनरेगा मजदूरों का आरोप है कि उन्हें पिछले दो महीने से मजदूरी नहीं मिली है. इसके अलावा उन्हें किसी भी तरह के कोई सेफ्टी उपकरण नहीं दिए गए हैं. जिससे वो कभी भी किसी हादसे का शिकार हो सकते हैं.
मजदूर दलबीर ने बताया कि वो मनरेगा के तहत मजदूरी करते हैं, लेकिन मजदूरी में से ही 30 रुपये किराये के लिए काट लिए जाते हैं. उन्होंने बताया कि मजदूरों की सुविधा के लिए कुछ भी सेफ्टी किट नहीं दी जाती. साथ ही समय पर मजदूरी भी नहीं आ रही है. जिससे वो काफी परेशान हैं.
मनरेगा मजदूरों को नहीं मिल रही समय पर मजदूरी ये भी पढ़िए:पंजाब की एक संस्था ने सिंघु बॉर्डर पर भेजे 500 अग्निशमन सिलेंडर
वहीं एक दूसरे मनरेगा मजदूर ने कहा कि वो लगातार दो महीने से यहां पर काम कर रहे हैं. प्रशासन की तरफ से उन्हें कोई सहायता नहीं मिलती है. अगर हमारे साथ कोई हादसा हो जाए तो भी प्रशासन हमारी कोई मदद नहीं करेगा.
कैमरे से बचते नजर आए अधिकारी
बता दें कि लॉकडाउन के बाद प्रशासन की तरफ से ज्यादातर काम मनरेगा के तहत किए गए हैं. गांव की सफाई का काम हो या नहर की सफाई का काम हो सभी जगहों पर मनरेगा मजदूरी के तहत ही काम किया गया है, लेकिन मजदूरों को समय पर मजदूरी नहीं दी गई. हालांकि प्रशासन और ठेकेदार ईटीवी भारत के कैमरे से बचते नजर आए और किसी भी अधिकारी ने इस मामले पर कैमरे के आगे कुछ नहीं बोला.