हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: कम गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों का जुर्माना माफ - sonipat latest news

चीनी मिल के निदेशक मंडल की बैठक के दौरान उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने मिल के संचालन को लेकर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने मिल में उत्पादन की समीक्षा करते हुए मिल की आय को लेकर मंथन किया.

Meeting of Board of Directors of Sugar Mill in Sonipat
"कम गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों का जुर्माना माफ"

By

Published : Sep 12, 2020, 4:17 PM IST

सोनीपत:कामी रोड स्थित सहकारी चीनी मिल के निदेशक मंडल की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान उपायुक्त श्याम लाल पूनिया की अध्यक्षता में मिल फार्म की जमीन पर हरियाणा राज्य वेयर हाऊस कॉरपोरेशन का गोदाम बनवाने का निर्णय लिया गया. बताया जा रहा है कि गोदाम कॉरपोरेशन द्वारा बनाया जाएगा. जिससे चीनी मिल को अतिरिक्त आय प्राप्त होगी.

बैठक के दौरान उपायुक्त पूनिया ने गन्ना किसानों पर लगाए गए जुर्माने को लेकर भी चर्चा की. पिराई सत्र 2019-2020 के तहत जिन किसानों ने कम गन्ना सप्लाई किया था. उन पर जुर्माना लगाया गया था.

इस बैठक में ऐसे किसानों पर लगाया गया जुर्माना भी माफ करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान उपायुक्त ने चीनी का उत्पादन बढ़ाने को लेकर भी निर्देश दिए. इस मौके पर मिल के प्रबंध निदेशक सुरेंद्र सिंह दून, निदेशक मंडल के सदस्य राजकुमार दहिया, सुरेश कुमार, राज सिंह मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: अनलॉक होते ही बढ़े सड़क हादसे, लॉकडाउन में आई थी गिरावट

ABOUT THE AUTHOR

...view details