सोनीपत:कामी रोड स्थित सहकारी चीनी मिल के निदेशक मंडल की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान उपायुक्त श्याम लाल पूनिया की अध्यक्षता में मिल फार्म की जमीन पर हरियाणा राज्य वेयर हाऊस कॉरपोरेशन का गोदाम बनवाने का निर्णय लिया गया. बताया जा रहा है कि गोदाम कॉरपोरेशन द्वारा बनाया जाएगा. जिससे चीनी मिल को अतिरिक्त आय प्राप्त होगी.
बैठक के दौरान उपायुक्त पूनिया ने गन्ना किसानों पर लगाए गए जुर्माने को लेकर भी चर्चा की. पिराई सत्र 2019-2020 के तहत जिन किसानों ने कम गन्ना सप्लाई किया था. उन पर जुर्माना लगाया गया था.