सोनीपत: कोरोना महामारी के चलते खरखौदा डॉक्टर्स की टीम लगातार कड़ी मेहनत कर रही है. टीम लगातार लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसाना के मेडिकल अधिकारी का कहना है कि हरियाणा प्रदेश के अलावा पंजाब और मध्य प्रदेश से गेहूं काटने की मशीनें लेकर आने वाले लोगों का हर रोज मेडिकल चेकअप हो रहा है.
मजदूरों का मेडिकल चेकअप
डॉ. तन्मय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि रोजाना काफी संख्या में ये लोग चेकअप के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसाना आ रहे हैं. जिनको सोशल डिस्टेंस बनाने, मास्क और सैनिटाइजर की सलाह दी जा रही है. जिससे कोरोना महामारी से बचा जा सके. हर रोज करीब 2 दर्जन लोग उप स्वास्थ्य केंद्र पर जांच के लिए आ रहे हैं. जिनके स्वास्थ्य की जांच बारीकी से की जा रही है. किसी भी व्यक्ति में खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण नहीं मिले हैं.