हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरकौर मौत मामला: मेडिकल डायरेक्टर ने दिया निष्पक्ष जांच का आश्वासन - हरकौर मौत मामला सोनीपत

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान रेणु गर्ग के कहा कि मेडिकल डॉक्टर और ब्लड बैंक के कर्मचारियों की लापरवाही से महिला हरकौर की मौत हुई है. जो कोई भी इस मामले में जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

harkaur death case
डिकल डायरेक्टर ने दिया निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन

By

Published : Feb 26, 2020, 5:18 PM IST

Updated : Feb 26, 2020, 5:29 PM IST

सोनीपत:एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. गोहाना बीपीएस महिला खानपुर मेडिकल की डायरेक्टर रेणु गर्ग ने हरकौर मौत मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान रेणु गर्ग के कहा कि मेडिकल डॉक्टर और ब्लड बैंक के कर्मचारियों की लापरवाही से महिला हरकौर की मौत हुई है. जो कोई भी इस मामले में जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि दो कमेटियां मामले की जांच कर रही हैं. कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद सख्त एक्शन लिया जाएगा.

मेडिकल डायरेक्टर ने दिया निष्पक्ष जांच का आश्वासन

ये भी पढ़िए:इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है शख्स, पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

क्या है मामला ?

5 अगस्त 2019 को घायल होने के बाद में बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां में हरकौर को भर्ती कराया गया था. 7 अगस्त को यहां डॉक्टरों ने उसे एक यूनिट खून चढ़ाया था. जिसके बाद उनकी तबीयत खराब होती चली गई. परिजनों ने कई बार हरकौर की हालत खराब होने की जानकारी दी, लेकिन डॉक्टरों ने ध्यान नहीं दिया. हालत गंभीर होने के बाद 12 अगस्त को हरकौर को दिल्ली के अस्पताल में ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहां डॉक्टरों ने गलत खून चढ़ाने की जानकारी परिजनों को दी थी.

Last Updated : Feb 26, 2020, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details