हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में मेडिकल डायरेक्टर ने लोगों से की रक्तदान की अपील - gohana medical director blood donation appeal

गोहाना में मेडिकल डायरेक्टर रेनू गर्ग ने लोगों से रक्तदान की अपील की है. उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर बंद होने की वजह से हाई ब्लड बैंक में ब्लड की कमी होने लगी है.

Medical director appealed to people to donate blood in Gohana
Medical director appealed to people to donate blood in Gohana

By

Published : Apr 2, 2020, 5:30 PM IST

सोनीपत: गोहाना में मेडिकल डायरेक्टर ने लोगों से रक्तदान की अपील की है. मेडिकल डायरेक्टर रेनू गर्ग ने बताया कि ब्लड बैंक लगातार घट रहे हैं. उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर बंद होने की वजह से हाई ब्लड बैंक में ब्लड की कमी होने लगी है.

बता दें कि भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक में कोरोना वायरस के चलते ब्लड की कमी आ चुकी है. वहीं पूरे मेडिकल प्रशासन ने इस पर चिंता जताई है और लोगों से अपील की है कि मेडिकल में आकर एक-एक व्यक्ति रक्तदान करें. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के चलते रक्तदान शिवर लगने बंद हो चुके हैं, जिसके कारण लगातार ब्लड बैंक में ब्लड की कमी आ रही है.

ये भी जानें-कांग्रेस विधायक कुल्दीप वत्स के खिलाफ होगी जांच! सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन के लगे आरोप

बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज डायरेक्टर रेनू गर्ग ने सभी लोगों से अपील की है कि आपदा के समय हरियाणावासी मेडिकल में आए और रक्तदान करें और इस आपदा की घड़ी में हमारी मदद करें.

बीपीएस महिला मेडिकल डायरेक्टर रेनू गर्ग ने ये भी कहा की रक्तदान शिविर होने की वजह से ब्लड बैंक में कभी कमी नहीं आई थी लेकिन अभी इस आपदा में रक्तदान शिविर का आयोजन नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण बीपीएस महिला मेडिकल में ब्लड बैंक में ब्लड की कमी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details