हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों के गांव में जाने पर विवाद

गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति डॉक्टर या अस्पताल कर्मियों को गांव में घुसने से रोकता है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.

Medical college personnel prevented from coming to the village in gohana
मेडिकल कॉलेज के कर्मियों को गांव आने से रोका

By

Published : Mar 27, 2020, 2:25 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 3:57 PM IST

सोनीपत: कोरोना वायरस का संक्रमण देश में बढ़ता जा रहा है. डॉक्टर, नर्सें लगातार मरीजों के उपचार में लगे हैं. लेकिन, देश के कई इलाकों में ऐसी भी घटनाएं सामने आ रही हैं. जहां डॉक्टरों, नर्सों को लोग कॉलोनी में घुसने नहीं दे रहे हैं.

वहीं गोहाना के महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां के कर्मचारी, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और पैरामेडिकल के कर्मचारियों के काम करने के बाद घर जाने पर गांव में घुसने को लेकर विवाद हो जा रहा है.

मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों के गांव में जाने पर विवाद

गोहाना एसडीम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का इलाज करने के लिए मेडिकल और पैरामेडिकल स्टॉफ ने लिखित में शिकायत दी है कि कुछ ग्रामीणों द्वारा महिला मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों को ड्यूटी करने के बाद गांव में आने से रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार किया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- टोहाना: कोरोना को लेकर जाखल-पंजाब सीमा पर नाकों का निरीक्षण

Last Updated : Mar 27, 2020, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details