सोनीपत: भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीजों से जहां लोगों के खौफ का माहौल बना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ अब सामाजिक संस्थाओं ने आगे आकर लोगों को जागरुक करने का काम शुरू कर दिया है. गोहाना में सामाजिक संस्था और प्रशासन की ओर ने सिर्फ लोगों को जागरुक किया गया, बल्कि उन्हें फ्री में मास्क भी दिए गए.
संस्था और गोहाना एसडीम से मिलकर शहर के रेहड़ी चालकों और राहगिरों को मास्क बांटने का काम किया. साथ ही कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरुक भी किया. गोहाना एसडीएम ने संस्था की तारीफ करते हुए कहा कि इस मुश्किल समय में सामाजिक संस्थाओं को आगे आकर लोगों की मदद करनी चाहिए.