सोनीपत:जिले के बजाना खुर्द गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई. 22 साल की विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की सूचना पर गन्नौर पुलिस थाना सोनीपत की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सोनीपत में भिजवा दिया. पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर पति और ससुराल पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार सोनीपत के बजाना खुर्द गांव के रहने वाले प्रदीप की शादी शीतल के साथ करीब 3 साल पहले हुई थी. आज शीतल का शव घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. शीतल के परिजन व पुलिस इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे. मृतका शीतल के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है कि शीतल की हत्या कर ससुराल वालों ने इस घटना को आत्महत्या बताने की कोशिश की है.
पढ़ें :हिसार में ट्रक की टक्कर से पलटी स्कूल बस, घायल छात्रों और शिक्षकों को ग्रामीणों ने निकाला बाहर
मृतका के परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने इस मामले में शीतल के पति प्रदीप, उसके सास-ससुर और प्रदीप के चाचा-चाची के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस ने इस मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है. सोनीपत में विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव बजाना खुर्द में शीतल नाम की एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई है.
पढ़ें :करनाल में गर्ल्स PG के गार्ड पर कपड़े चुराने का आरोप, युवतियों ने पुलिस को दी शिकायत, आरोपी फरार
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का शव जमीन पर पड़ा हुआ था. इस मामले में पुलिस ने मृतका शीतल के परिजनों की शिकायत पर उसके पति, सास-ससुर और पति के चाचा-चाची के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि शीतल की हत्या की गई है. वहीं, पुलिस मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है, रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.