हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दहेज प्रताड़ना से तंग आकर की विवाहिता ने खुदकुशी, ससुराल पक्ष पर हत्या का मुकदमा दर्ज - Married woman committed suicide in Sonipat

सोनीपत में विवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली है. वहीं, इस घटना में विवाहिता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. (Married woman committed suicide in Sonipat)

Married woman committed suicide in Sonipat
सोनीपत में विवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर की खुदकुशी

By

Published : Mar 21, 2023, 6:02 PM IST

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के खरखोदा में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक विवाहिता ने खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही सोनीपत खरखौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया. विवाहिता के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने विवाहिता के पति और अन्य लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

2022 में हुई थी शादी: 9 जून 2022 को उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सोनीपत के गांव में निरथान निवासी आरती की शादी जीतू नाम के शख्स के साथ खरखोदा में हुई थी. शादी के बाद से जीतू और उसका परिवार आरती को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था. ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आरती ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी सूचना मिलते ही खरखोदा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है.

वहीं, विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. आरती के परिजनों ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए तंग कर रहे थे, जिसके चलते आरती ने इतना बड़ा कदम उठाया. उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस से आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है. इस मामले की जानकारी देते हुए खरखोदा थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि आरती पत्नी जीतू ने आत्महत्या कर ली है. उसके परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:रोहतक पुलिस थाने में व्यक्ति ने की खुदकुशी की कोशिश, प्लॉट का चल रहा था विवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details