गन्नौर:लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 से बचाव को लेकर प्रशासन के आश्वासन के बावजूद हड़ताल का आह्वान करने वाले फूड ग्रेन एसोसिएशन के 11 पदाधिकारियों और सदस्यों को मार्केट कमेटी ने नोटिस जारी किए हैं. मार्केट कमेटी एसोसिएशन ने सभी 11 आढ़तियों जवाब देने को कहा है. यदि आढ़ती नोटिस का जवाब नहीं देते हैं तो उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे.
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान खरीद न करने की मांग सहित अन्य मांगो को लेकर गन्नौर फूड ग्रेन एसोसिएशन की तरफ से बार-बार बैठक की जा रही थी. इस पर एसडीएम ने आढ़तियों को आश्वासन दिया था कि खरीद के दौरान सुरक्षा के सभी पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे. प्रशासन की आश्वासन के बावजूद एसोसिएशन की तरफ से हड़ताल का आह्वान किया गया. जिस वजह से अब मार्केट कमेटी के सचिव राजेंद्र कुमार ने एसोसिएशन के सभी 11 आढ़तियों को नोटिस जारी कर दिए हैं.
वहीं फूड ग्रेन एसोसिएशन के प्रधान सुरेश जैन ने कहा कि नोटिस का जवाब नहीं दिया जाएगा और ना ही लॉक डाउन में खरीद की जाएगी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते मंडी में कोई सुविधा नहीं है.