हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गन्नौर: आश्वासन के बावजूद हड़ताल करने पर 11 आढ़तियों को नोटिस - गन्नौर फूड ग्रेन एसोसिएशन आढ़तियों की हड़ताल

प्रशासन के आश्वासन के बावजूद हड़ताल का आह्वान करने वाले गन्नौर फूड ग्रेन एसोसिएशन के 11 आढ़तियों को नोटिस जारी किया गया है. मार्केट कमेटी की तरफ से जारी इस नोटिस में सभी आढ़तियों को जवाब देने की बात कही गई है.

market committee gave notices to 11 agent of gannaur food grain association
market committee gave notices to 11 agent of gannaur food grain association

By

Published : Apr 20, 2020, 8:35 PM IST

गन्नौर:लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 से बचाव को लेकर प्रशासन के आश्वासन के बावजूद हड़ताल का आह्वान करने वाले फूड ग्रेन एसोसिएशन के 11 पदाधिकारियों और सदस्यों को मार्केट कमेटी ने नोटिस जारी किए हैं. मार्केट कमेटी एसोसिएशन ने सभी 11 आढ़तियों जवाब देने को कहा है. यदि आढ़ती नोटिस का जवाब नहीं देते हैं तो उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे.

गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान खरीद न करने की मांग सहित अन्य मांगो को लेकर गन्नौर फूड ग्रेन एसोसिएशन की तरफ से बार-बार बैठक की जा रही थी. इस पर एसडीएम ने आढ़तियों को आश्वासन दिया था कि खरीद के दौरान सुरक्षा के सभी पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे. प्रशासन की आश्वासन के बावजूद एसोसिएशन की तरफ से हड़ताल का आह्वान किया गया. जिस वजह से अब मार्केट कमेटी के सचिव राजेंद्र कुमार ने एसोसिएशन के सभी 11 आढ़तियों को नोटिस जारी कर दिए हैं.

प्रशासन के आश्वासन के बावजूद हड़ताल करने पर 11 आढ़तियों को नोटिस

वहीं फूड ग्रेन एसोसिएशन के प्रधान सुरेश जैन ने कहा कि नोटिस का जवाब नहीं दिया जाएगा और ना ही लॉक डाउन में खरीद की जाएगी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते मंडी में कोई सुविधा नहीं है.

एसोसिएशन के प्रधान सुरेश जैन ने कहा कि उन्हें तुलाई, लोडिंग और कट्टे की सिलाई के काम में दक्ष लेबर उपलब्ध नहीं हो रहे. प्रशासन की तरफ से उन्हें मनरेगा के मजदूर उपलब्ध करवाने की बात कही जा रही है. लेकिन ये लेबर तुलाई, लोड़िंग और कट्टे की सिलाई करने के काम में दक्ष नहीं हैं. जिससे उन्हें काफी परेशानी होगी. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सभी आढ़ती डरे हुए हैं. इसलिए कोई आढ़ती मंडी में गेहूं की खरीद नहीं करेगा.

इस संबंध में गन्नौर के एसडीएम रविन्द्र पाटिल ने कहा कि प्रशासन के आश्वासन देने के बावजूद हड़ताल का आह्वान करने वाले फूड ग्रेन एसोसिएशन के 11 आढतियों को नोटिस जारी कर दिए हैं. नोटिस के अनुसार आढ़तियों को जल्द से जल्द जवाब देना होगा. यदि आढ़ती नोटिस का जवाब नहीं देते हैं तो उनके लाईसेंस रद्द किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें:फरीदाबादः गेहूं खरीद के लिए मंडी तैयार, किसानों का इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details